दुनिया

नेतन्याहू ने की ऐसी ग़लती कि अब इस्राईल पर बरसेंगी चारों ओर से मिसाइलें और ड्रोन से होंगे हमले : रिपोर्ट

शनिवार को फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों का जवाब देते हुए अलअक़सा तूफान आपरेशन आरंभ किया, इस अभियान में इस्राईल को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। वहीं शर्मसार कर देने वाली पराजय से बौखलाए ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने एक और मोर्चा खोल दिया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, पूरी दुनिया में अपनी सैन्य शक्ति का ढिंढोरा पीटने वाला पश्चिमी एशिया का अवैध शासन इस्राईल की फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन हमास के एक ही हमले में पोल खुल गई है। वहीं हमास के जियाले रविवार को भी अलग-अलग मोर्चों पर आतंकी इस्राईली सैनिकों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस बीच हमास के जवाबी हमले से बौखलाए ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने गाज़ा पर अंधाधुंध हवाई हमले का आदेश जारी कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप 20 फ़िलिस्तीनी बच्चों समेत 300 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। लेकिन नेतन्याहू का इस हद तक दिमाग़ ख़राब हो चुका है कि उन्होंने लेबनान में स्थित हिज़्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर भी हमला कर दिया है। जिसके बाद हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल के हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकी इस्राईली सैनिकों की कई चौकियों को ध्वस्त कर दिया है। ज़ायोनी मीडिया ने दावा किया है कि लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन ने रविवार सुबह दक्षिणी लेबनान के इस्राईल के अवैध क़ब्ज़े वाले शब्आ फ़ार्म में तीन सैन्य चौकियों पर मोर्टार के गोले से बमबारी की है। बमबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी इस्राईली सैन्य चौकियों पर बम गिर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया जा रहा है कि हिज़्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने रडार स्टेशन को निष्क्रिय कर दिया है। ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि इस्राईली सेना को लेबनान की सीमाओं पर तैनात किया गया है और उन्हें तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि इस समय इस्राईली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू की दिमाग़ी स्थिति ठीक नहीं है। वह जिस तरह के फ़ैसले ले रहे हैं उससे वह स्वयं अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। टीकाकारों का यह भी कहना है कि हिज़्बुल्लाह एक पूरी सेना है। उसके पास अत्याधुनिक हथियार हैं और उसकी सैन्य शक्ति हमास से कहीं अधिक है।

अब जबकि नेतन्याहू ने हिज़्बुल्लाह को छेड़ ही दिया है तो वह समय दूर नहीं है कि जब इस्राईल पर चारों ओर से मिसाइलों की बारिश होगी और यह अवैध शासन हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा