देश

नेत्रहीन मुस्लिम बुजर्गों से जय श्रीराम के नारे लगवाने वाले ‘राम’ के दुश्मन :असदउद्दीन ओवैसी

कोलकाता:बर्द्धमान जिले में एक नेत्रहीन मुस्लिम दंपती से जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘जय मां तारा’ के नारे लगवाने वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो लोग ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के लिए मजबूर कर रहे थे, वास्तव में वह ‘राम’ के दुश्मन हैं।

गौरतलब है कि हाल ही एक नेत्रहीन मुस्लिम दंपति से जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ और ‘जय मां तारा’ नारा बोलने को कहा गया था और उनके साथ मारपीट भी की गई। 67 साल के अबुल बशर ने कहा कि मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैं मुस्लिम हूं और हिंदू-बहुल इलाके में चला गया था।

बाद में, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में नेत्रहीन भिखारी युगल अबुल बशर (67) और उनकी पत्नी बेदाना बीबी (61) को गुजारिश करते देखा जा सकता है कि वे नेत्रहीन विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी।

ओम लिखे भगवा झंडे पकड़े हुए बशर जय श्री राम और जय माँ तारा का नारा लगाते दिख रहे हैं। बशर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरी ही गलती थी कि मैं एक मुस्लिम हूं और मैंने हिंदू-बहुल क्षेत्र में प्रवेश किया।