कोलकाता:बर्द्धमान जिले में एक नेत्रहीन मुस्लिम दंपती से जबरन ‘जय श्रीराम’ और ‘जय मां तारा’ के नारे लगवाने वाली घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो लोग ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने के लिए मजबूर कर रहे थे, वास्तव में वह ‘राम’ के दुश्मन हैं।
AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi questions PM Modis Foreign policy. @asadowaisi pic.twitter.com/3a7raWSLdf
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) April 2, 2018
गौरतलब है कि हाल ही एक नेत्रहीन मुस्लिम दंपति से जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ और ‘जय मां तारा’ नारा बोलने को कहा गया था और उनके साथ मारपीट भी की गई। 67 साल के अबुल बशर ने कहा कि मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैं मुस्लिम हूं और हिंदू-बहुल इलाके में चला गया था।
AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi gives message of peace & praised people who work for the betterment of environment making some contributions towards Humanity. @asadowaisi pic.twitter.com/1DMFyu7Dnm
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) April 2, 2018
बाद में, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में नेत्रहीन भिखारी युगल अबुल बशर (67) और उनकी पत्नी बेदाना बीबी (61) को गुजारिश करते देखा जा सकता है कि वे नेत्रहीन विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी।
Full speech AIMIM President Barrister Asaduddin Owaisi addressing Jalsa Yaad E Khaid e Millath at Chotabazar, Golconda. https://t.co/Q6u7MuYZ8D @asadowaisi
— Syed Abdahu Kashaf (@syedKashaf95) April 1, 2018
ओम लिखे भगवा झंडे पकड़े हुए बशर जय श्री राम और जय माँ तारा का नारा लगाते दिख रहे हैं। बशर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरी ही गलती थी कि मैं एक मुस्लिम हूं और मैंने हिंदू-बहुल क्षेत्र में प्रवेश किया।