नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एवं लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने पर कांग्रेस के कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
कांग्रेस का कहना है कि नेहरू मेमोरियल का नाम बदलकर मोदी सरकार ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.
Mallikarjun Kharge
@kharge
जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं !
Nehru Memorial Museum & Library का नाम बदलने के कुत्सित प्रयास से, आधुनिक भारत के शिल्पकार व लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की शख़्सियत को कम नहीं किया जा सकता।
इससे केवल BJP-RSS की ओछी मानसिकता और तानाशाही रवैये का परिचय मिलता है।
मोदी सरकार की बौनी सोच, ‘हिन्द के जवाहर’ का भारत के प्रति विशालकाय योगदान कम नहीं कर सकती !
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ”जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ”मोदी सरकार की बौनी सोच, ‘हिन्द के जवाहर’ का भारत के प्रति विशालकाय योगदान कम नहीं कर सकती!”
वहीं, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ”नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी इसका मूल नाम है लेकिन अब आप इसे बदलकर प्रधानमंत्री म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी कर रहे हैं.
यह ठीक है लेकिन फिर भी आप नेहरू मेमोरियल नाम रख सकते थे क्योंकि वह भारत के पहले और सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले हैं. क्यों नहीं हम अतीत को अतीत में रहने दे सकते हैं और जो भी हुआ उसे स्वीकार कर आगे बढ़ सकते हैं.”
उन्होंने कहा, ”चीजों को स्वीकार करने की भावना गायब है. यह सब सारी चीजों को ख़त्म करने के बारे में है.”
#WATCH | Nehru Memorial Museum and Library is the original name, but now you are changing it into a museum of all Prime Ministers, it's fine but you can still keep the name Nehru Memorial because he was the first & longest serving Prime Minister…why can't we leave the past in… pic.twitter.com/qyA3o8091h
— ANI (@ANI) June 16, 2023