TRUE STORY
@TrueStoryUP
उधारी न चुकाई तो हैवान बन गया आढ़ती, सब्जी विक्रेता को डंडे से पीटा… फिर निर्वस्त्र कर घुमाया
UP : नोएडा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती ने सब्जी विक्रेता को पीटा और निर्वस्त्र करके घुमाया। पीड़ित की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह आढ़ती के 3100 रुपये नहीं चुका पा रहा था। आरोपित ने निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।पुलिस ने आनन-में आरोपित सुंदर सिंह और भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में आढ़ती सुंदर हाथ में डंडा लिए हुए है और पीड़ित को धमकाकर उसके कपड़े उतरवा रहा है। पूरे कपड़े उतरवाने के बाद मंडी में घुमा रहा है।
यूपी के नोएडा से शर्मसार करने वाली तस्वीर। मात्र 3000 हजार की उधारी न चुका पाने के चलते व्यापारी को नंगा घुमाकर पीटा। घटना नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र की फल मंडी की बतायी जा रही है। pic.twitter.com/txNP91YB1f
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 19, 2023
उधारी न चुकाई तो हैवान बन गया आढ़ती, सब्जी विक्रेता को डंडे से पीटा… फिर निर्वस्त्र कर घुमाया
UP : नोएडा में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती ने सब्जी विक्रेता को पीटा और निर्वस्त्र करके घुमाया। पीड़ित की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह… pic.twitter.com/ouIgSYXnBN
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 19, 2023