देश

नोटबंदी बहुत सोची-समझी साज़िश थी : कांग्रेस

भारत की कांग्रेस पार्टी ने इस देश में नोटबंदी के फैसले को एक सोची-समझी साज़िश बताया है।

भारत में नोटबंदी के सात साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार 8 नवंबर को कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार का नोटबंदी का फैसला, एक सोची समझी साजिश थी जिससे भारत की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई। भारीतय संचार माध्यमों के अनुसार इस देश के मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा है कि नोटबंदी के कारण देश की जनता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने “एक्स” पर पोस्ट किया जिसमें लिखा है कि नोटबंदी के बाद मोदी जी ने 50 दिन मांगे थे, आज 7 साल हो गए। वो चौराहा तो नहीं मिला लेकिन देश को दोराहे पर ज़रूर खड़ा कर दिया। एक तरफ़ अमीर, अरबपति अमीर हो गया है, तो दूसरी ओर, गरीब और भी गरीब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज 150 लोगों को श्रद्धांजलि देने का अवसर है जिन्होंने नोटबंदी के चक्रवात को झेला था। देश की अर्थव्यवस्था और विकास दर को गहरा धक्का लगा। एक ही झटके में लाखों छोटे व्ययसाय ठप्प पड़ गए।

करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई। पाई-पाई जोड़कर जो हमारी गृह लक्ष्मी महिलाओं ने बचत जुटाई थी, वो ख़त्म हो गई। जाली नोट और बढ़ गए, 500 रुपये के जाली नोटों में पिछले साल ही 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 2000 के नोटों पर भी नोटबंदी लागू करनी पड़ी। खरगे ने यह भी कहा, ‘‘मोदी सरकार काले धन पर लगाम लगाने में विफ़ल रही। चलन में नगदी में 2016 से अब तक 83 प्रतिशत का उछाल आया। मोदी सरकार की नोटबंदी आम नागरिकों के जीवन में एक गहरे ज़ख़्म की तरह है, जिसकी मरहम-पट्टी वे आज तक कर रहें हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। बाद में सरकार ने 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। अब 2000 रुपये के नोटों को भी चलन से बाहर कर दिया गया है।