खेल

न्यूज़ीलैंड और भारत के पहले एकदिवसीय मैच में शुभमन गिल ने 145 गेंदों में दोहरा शतक लगाया!

हैदराबाद में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और भारत के पहले एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा की टीम ने मेहमान टीम के सामने 350 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारत ने आठ विकेट पर 349 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. शुभमन के अलावा रोहित शर्मा 34 रन, विराट कोहली आठ रन, ईशान किशन पांच, सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, हार्दिक पंड्या 28 रन, वाशिंगटन सुंदर 12 रन, शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाए.

भारत न्यूज़ीलैंड के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ की शुरुआत आज से हो हुई है.

शुभमन गिल बने दोहरे शतकवीर, वनडे क्रिकेट में लगा 10वां दोहरा शतक

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा है. शुभमन गिल ने 145 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही वे 208 रन बनाकर आउट हो गए.

रोहित शर्मा- 264
मार्टिन गुप्टिल- 237*
वीरेंद्र सहवाग- 219
क्रिस गेल- 215
फ़ख़र ज़मा- 210*
ईशान किशन- 210
रोहित शर्मा- 209
रोहित शर्मा- 208*
शुभमन गिल- 208
सचिन तेंदुलकर- 200*