देश

पंचाल समाज ने विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

पंचाल समाज के द्वारा विश्वकर्मा जयंती मनाई धूमधाम से, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के
सज्जनगढ़ उपखंड के डूंगरा छोटा गांव में पंचाल समाज डूंगरा द्वारा विश्वकर्मा जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई ,संजय पंचाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वकर्मा जयंती पंचाल समाज के नोहरे डूंगरा में धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम के मुख्य जजमान श्री महेश दलसुख जी रहे, पंडित शास्त्री जी एवं लविस जोशी के सानिध्य में विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजा एवं अर्चना करवाई गई ,साथ में यज्ञ का आयोजन किया गया ,पूरे गांव से समाज जन कार्यक्रम में एकत्रित रहा ,गांव के संपूर्ण लोगों ने यज्ञ में अपनी आहुतिया दी, पूरा दिन माहौल भक्तिमय रहा, मातृ शक्ति के द्वारा भजन कीर्तन किए गए , अंत में पूर्णावती की गई , आरती के पश्चात महा प्रसादी का आयोजन किया गया ,संपूर्ण समाज जन ने एक जाजम पर बैठकर भोजन ग्रहण किया, एवं राष्ट्र की और समाज की उन्नति के लिए भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की गई ,कार्यक्रम में उपस्थित, त्रिपुरा सुंदरी ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष कांतिलाल जी पंचाल, मयोड़ चोखरा अध्यक्ष श्री देवीलाल जी,पंचाल समाज डूंगरा अध्यक्ष देवचंद्र, जयशंकर, मनसुख, बुधीलाल, दीपक, यौगेश, भरत,बाबूलाल कुशलगढ़, दशरथ, राजेश, रीतेश, गजेंद्र , नरेंद्र, सुरेश, जयेश, जयदीप, नरेश, कनेयालाल, प्रदीप, वीरेंद्र, दशरथ, विजंदर, रोशन नरेश, , नानालाल, जयेश, कुलदीप, लोकेंद्र एवं समस्त विश्वकर्मा नवयुवक मंडल के सदस्य, पंचाल समाज के सदस्य एवं मातृशक्ति उपस्थित रही, शानदार तरीके से भक्ति भाव से संपूर्ण कार्यक्रम का समापन किया गया।