देश

पंजाब : किसानोँ का तीन दिन का ‘रेल रोका’ आंदोलन, किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया!

पंजाब के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल की पटरियों पर बैठ गए जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई. वहीं, कुछ समूहों ने चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, तीन दिन के ‘रेल रोका’ आंदोलन के तहत किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. वहीं, होशियारपुर में आज़ाद किसान कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर धरना दिया.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस वजह से कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं और कई ट्रेनों को मोड़ दिया गया और वहीं कुछ ट्रेनों को गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया.

बीकेयू (सिधुपुर) से ताल्लुक रखने वाले किसानों के एक समूह ने चंडीगढ़-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग को पंजाब के लालड़ू के समीप जाम कर दिया.

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किसानों ने राजमार्ग के दोनों हिस्सों को बंद कर दिया, जिसके बाद ट्रैफ़िक को मोड़ा गया. आज़ाद किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह सांघा ने बताया कि उनका आंदोलन 30 सितंबर तक जारी रहेगा.