देश

पंडित दुर्गा शंकर ओझा ने कथा श्रवण, भगवान के हाथ से जिनके प्राण निकलते है वो मोक्ष को प्राप्त करते है : धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
=========
·
श्री मद्भागवत गीता के श्रवण से मनुष्य को प्राप्त होता है मोक्ष पंडित दुर्गा शंकर ओझा,,,मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के,,,बाजना में स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर में भागवत कथा के छठे दिवस भागवताचार्य पंडित दुर्गा शंकर ओझा ने कथा श्रवण करवाते हुवे कहा कि भगवान के हाथ से जिनके प्राण निकलते है! वो मोक्ष को प्राप्त करते है।

भगवान को दो तरह से प्राप्त किया जा सकता है।एक निः स्वार्थ भक्ति कर के या भगवान से शत्रुता कर के शत्रुता भी ऐसी की भगवान भी मजबूर हो जाए ना की लीपापोती चापलूसी कर के।”पुत्र का कर्तव्य हैं कि माता पिता की सेवा करें।”

सामर्थ्यवान पुत्र होने पर भी माता -पिता की सेवा नहीं करते ऐसे पुत्र की मृत्यु होने पर यमलोक में अनेक यातनाएं झेलना पड़ती है। कृष्ण बलराम की
संदीपनी आश्रम में शिक्षा के दृष्टांत में कहा की आज हम दुखी क्यों है क्योंकि आज की शिक्षण व्यवस्था में संस्कार का आभाव है।हमने भी घर परिवार में संस्कारों को छोड़ दिया तो हम दुःखी है।

*कथा में लोकेंद्र पुरोहित द्वारा स्वर लहरियों भक्ति धुनों पर भाव विभोर किया। कथा भागवत पोथी का पूजन पंडित दिनेश जोशी, अंबाराम राठौर,मांगीलाल प्रजापत,कैलाश सेठ अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संजय टाक, वेहरिग देवड़ा, गुलाब सिंह पंवार, मांगू सिंह पंवार, मुकेश लखारा सा, रामचंद्र राठौर वकील सा, लक्ष्मीनारायण टाक, छत्रपाल देवड़ा के साथ उपस्थित भक्त जनों ने कर धर्म लाभ लिया।

आप सब भी श्रीमद भागवत कथा में पधारकर धर्म लाभ ले। विनीत राधा कृष्ण मंदिर समित बाजना। भगवान का मनोहारी श्रंगार पंडित रणछोड़ दास बैरागी ने किया।पूजन पंडित लक्ष्य (साई) शर्मा ने करवाया..