देश

#पटना हाईकोर्ट के जज #SandeepKumar ने कहा, #बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या?!!वीडियो!!

“बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या ?”

देश के कुछ विशेष राज्यों में बीते कई सालों से एक अलग मानसिकता और नीति के तहत काम जारी है, सरकारों के स्तर पर समाज में लोगों के अंदर खौफ पैदा करने, किसी वर्ग विशेष को डराने/धमकाने के लिए बात-बात पर बुलडोज़र को ला कर कार्यवाही शुरू कर दी जाती है, ऐसी कार्यवाहियां करने के लिए न तो सरकारों को अदालत की ज़रूरत होती है और न ही किसी आदेश की, उनका जब मन करता है अपने ही हुकुम से किसी के भी घर, दूकान आदि तहसनहस करवा देती हैं

पहली बार पटना की अदालत के जज की बेहद सख्त टिपण्णी आयी है, ऐसे जज की salute

Vinod Kapri
@vinodkapri
पटना हाईकोर्ट के जज #SandeepKumar तक हज़ारों हज़ार सलाम पहुँचे

“बुलडोज़र ही चलाना है तो अदालतों को बंद कर दें क्या ?”

हर अदालत में ऐसे दो-चार जज हो जाएँ तो इस देश की तस्वीर ही बदल जाए।

Sakshi Joshi
@sakshijoshii

पटना हाईकोर्ट के #JusticeSandeepKumar ने बुलडोज़र की कार्रवाई पर जो कुछ इतने सख़्त लहजे मे कोर्टरूम में कहा,और पीड़ित से कहा मैं आपकी सुरक्षा के लिए बैठा हूँ आपको परेशान करने के लिए नहीं…वो देखकर लगता है आज भी न्यायपालिका से ही उम्मीद की जा सकती है

Vinod Kapri
@vinodkapri

जस्टिस #SandeepKumar यहीं नहीं रूके । वो बोले –
“और दीजिए अपराधियों को वोट”

Prakash Kumar
@kumarprakash4u

कोर्ट में बिहार पुलिस की क्लास! वीडियो पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान का है..एक महिला के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई हुई तो जस्टिस संदीप कुमार ने बिहार पुलिस को खूब फटकार लगाई..सुनें वीडियो.जज कह रहे तमाशा बना दिया है.किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे. Edited By-
@Sinhamegha8