देश

पटवार संघ शाखा आसींद ने उपखंड कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन !वीडियो! ; कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

ख़बर राजस्थान के आसींद से,
रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान राजस्थान
पटवार संघ शाखा आसींद ने उपखंड कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

आसींद
राजस्थान पटवार संघ शाखा आसींद के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय आसींद पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि राजस्व कर्मचारियों के द्वारा राजस्थान सरकार के साथ हुए समझौते के तहत मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण राजस्थान पटवार संघ में रोष व्याप्त है जिसके तहत उपखंड स्तर पर ज्ञापन सौंपा पटवारी प्रहलाद सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई माह में राज्य सरकार से हुए समझौते के तहत पटवार संघ ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल के रूप में राज्य सरकार से विभिन्न मांगों पर सहमति प्रकट की थी लेकिन धरातल पर राजस्व कर्मचारियों के कार्य नहीं होने के कारण राजस्थान पटवार संघ शाखा आसींद के द्वारा ज्ञापन सौंपा

वही बताया कि वेतन भोगी राजस्व कर्मचारियों का स्थानांतरण दूरदराज के जिलों में किया जा रहा है साथ ही बताया कि राजस्थान पटवार संघ के द्वारा विभिन्न मांगे पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें आंदोलन अवधि में हुए मुकदमे वापस लेना किधर पुनर्गठन कर नवीन पदों का सृजन करना आंदोलन अवधि में अवकाश को उपार्जित अवकाश घोषित करना स्थानांतरण नीति का निर्धारण करना नायब तहसीलदार के पदों को राजपत्रित सूची में सम्मिलित करना समकक्ष कैडर के समान वेतन देना भूअभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर नियमित पदोन्नति करना वहीं यदि निम्नलिखित मांगों को राज्य सरकार के द्वारा नहीं माना गया तो राजस्थान पटवार संघ के द्वारा आगामी चार दिवस बाद उपखंड स्तर पर एक दिवसीय धरना एवं अनशन की चेतावनी दी वहीं पटवार संघ के सदस्यों ने ऑनलाइन कार्यों के बहिष्कार करने की चेतावनी दी वही इस अवसर पर आसींद क्षेत्र के विभिन्न पटवारी गण एवं गिरदावर मौजूद रहे