भारतीय सिने जगत में एक से बढ़कर एक स्टार, सुपर स्टार, मेगा स्टार, तथाकथित सदी के महानायक हुए हैं, लेकिन धर्मेंद्र का मुकाम बहुत ऊँचा है, कोई भी सुपर स्टार धर्मेंद्र के जैसी बुलंदी हासिल नहीं कर सकता है, धर्मेंद्र के नाम सबसे ज़यादा हिट, सुपर हिट, ब्लॉक बास्टर फिल्मों का रिकॉर्ड है, उन्होंने हर तरह के रोल अदा किये हैं
धर्मेंद्र को लेकर भारत की महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट कर कहा है कि वो इस मामले में कार्यवाही करेंगी

क्या है मामला
===========
धर्मेंद्र स्पाइस जेट से यात्रा कर रहे थे, उस दौरान उनकी मुलाकात विमान में मौजूद एयर होस्टिस से हुई, इन एयर होस्टिस के साथ धर्मेंद्र ने तस्वीरें खिंचवाई, जिसके बाद स्पाइस जेस्त की तरफ से एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की गयी, तस्वीर में एयर होस्टिस ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है, इस तस्वीर पर भी कई लोगों को आपत्ति है, ट्विटर पर लोगों ने लिखा है कि ये देश की संस्कृति का अपमान है, इसी तस्वीर को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने कार्यवाही करने की बात की है
Hawk Eye
@HawkEyeAndaman
National Commission for Women asks Spice Jet to take down tweet describing its women flight attendants as “red-hot girls”
Spice Jet had shared a picture of veteran actor Dharmendra, travelling on one of its flights, with the crew
■ Hawk Eye
Port Blair