मनोरंजन

‘पठान’ फ़िल्म ने ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी फ़िल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, चार दिन में कमाये 429 करोड़ : वीडियो

 

शाहरुख खान ने फिल्म ‘पठान’ के जरिए धमाकेदार वापसी की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘पठान’ पहले दिन हिंदी में सर्वाधिन कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। आज फिल्म की रिलीज का पांचवां दिन है। पिछले चार दिनों की कमाई के मामले में ‘पठान’ ने 2022 की तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पानी पिला दिया है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। पढ़िए यह रिपोर्ट

Venky Reviews
@venkyreviews
#Pathaan USA Reported Box Office as of now🇺🇸:

Day 1: $1,488,929 – 647 Locations
Day 2: $1,111,256 – 659 Locations
Day 3: $1,854,741 – 686 Locations
Day 4: $1,758,693 – 640 Locations (as of 2:30PM EST)

Total: $6,213,619

First $2 Million single day in Bollywood History on cards

‘पठान’ का चार दिनों का कलेक्शन
25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला। फिल्म ने हिंदी में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें हिंदी में 68 करोड़ जुटाए। तीसरे दिन फिल्म ने हिंदी में 38 करोड़ का कलेक्शन किया और सभी भारतीया भाषाओं को मिलाकर तीसरे दिन की कमाई 39.25 करोड़ रुपये रही। वहीं चौथे दिन हिंदी में फिल्म ने 53.5 करोड़ रुपये जुटाए और सभी भाषाओं में 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ‘पठान’ ने सभी भाषाओं को मिलाकर चार दिनों में कुल 221.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, सिर्फ हिंदी में बात करें तो फिल्म ने चार दिनों में कुल 214.5 करोड़ जुटाए हैं। अब जानते हैं 2022 की बाकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने पहले चार दिन हिंदी में कितना कलेक्शन किया।

Box Office Worldwide
@BOWorldwide

#ShahRukhKhan starrer #Pathaan is doing something UNBELIEVABLE UNPRECEDENTED – 400 Cr today,500 cr tomorrow Worldwide gross.200 cr today & 260 cr domestic nett tomorrow.150 cr overseas today & 200 cr tomorrow! #AskSRK #PathaanCollection #SRK HAS REWRITTEN BOX OFFICE HISTORY

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
आलिया भट्ट अभिनीत की यह फिल्म 25 फरवरी 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन 13.30 करोड़ रुपये जुटाए, तीसरे दिन 15.28 और चौथे दिन 8.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 47.23 करोड़ रुपये रहा था। पठान से तुलना करने पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कहीं नहीं ठहरती।

‘द कश्मीर फाइल्स’
11 मार्च 2022 को रिलीज हुई, विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर खूब विवाद हुए। मगर, फिल्म पर दर्शकों ने प्यार भी बेशुमार लुटाया। इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 3.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 8.5 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 15.1 करोड़ रुपये और चौथे दिन 15.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 42.2 करोड़ रुपये रहा। जाहिर है, ‘पठान’ के आगे फिल्म कहीं नहीं है।

‘आरआरआर’
मार्च 2022 में रिलीज हुई ‘आरआरआर’ ने दुनियाभर में भारत का गौरव बढ़ाया है। फिल्म ने कलेक्शन के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े। हालांकि, हिंदी पट्टी में यह ‘पठान’ से पीछे ही है। जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ ने पहले दिन हिंदी में 20..07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 23.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं चौथे दिन फिल्म ने 17 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के सभी भाषाओं के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन भारत में सभी भाषाओं के संस्करणो की कमाई मिलाकर 130 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन 86.7 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 100.3 करोड़ और चौथे दिन 48.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, हिंदी में कमाई के मामले में ‘आरआरआर’ फिल्म ‘पठान’ से काफी पीछे है।

‘केजीएफ 2’
अप्रैल 2022 में रिलीज हुई यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही। मगर, हिंदी पट्टी में कलेक्शन के मामले में ‘पठान’ ने पहले ही दिन इस फिल्म का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बता दें कि रॉकी भाई की फिल्म ने हिंदी में ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 46.79 कलेक्शन किया। तीसरे दिन 42.9 और चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपये कमाए। ‘पठान’ से तुलनात्मक रूप में देखें तो ‘केजीएफ 2’ का हिंदी में चार दिनों का कलेक्शन काफी कम है।

‘भूल भुलैया 2’
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज हुई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14.11 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 23.51 करोड़ रुपये और चौथे दिन 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का चार दिनों का बिजनेस करीब 66.71 करोड़ रुपये रहा था, जो ‘पठान’ से काफी ज्यादा कम है।


‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा’ 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई। इस फिल्म ने कामयाबी का डंका पीटा। मगर, ‘पठान’ से तुलना की जाए तो यह फिल्म उतनी असरदार नहीं रही। इस फिल्म के चार दिनों के कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे (शुक्रवार) पर ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन (शनिवार) 49.95, तीसरे दिन 53.8 करोड़ और चौथे दिन 19.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 166.2 करोड़ रुपये रहा। अगर सिर्फ हिंदी पट्टी में देखें तो ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 31.9 करोड़ रुपये जुटाए। दूसरे दिन 38.05 करोड़, तीसरे दिन 42.1 करोड़ और चौथे दिन 15.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सिर्फ तीसरे दिन ‘पठान’ से अधिक कलेक्शन किया था। लेकिन, चार दिनों के कुल कलेक्शन के मामले में पीछे ही रही।

दृश्यम 2
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म ने भी जमकर तारीफें लूटीं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया। दूसरे दिन 21.59 करोड़ का, तीसरे दिन 27.17 करोड़ और चौथे दिन फिल्म ने 11.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 76.1 करोड़ रुपये रहा।