मनोरंजन

पठान : शाहरुख खान ने शेयर की ‘पठान’ के सेट से धांसू तस्वीर, शर्टलेस होकर एब्स फ्लान्ट करते दिखे सुपरस्टार

तुम होती तो कै होता. तुम इस बात पर हैरान होती , तुम इस बात पर कितनी हंसती, तुम होती तो ऐसा होता…’

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म पठान (Pathan) को लेकर बिजी हैं. एक्टर अपनी कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं और हर प्रोजेक्ट में खुद को झोंक देते हैं. पठान के लिए एक्टर ने अपनी बॉडी पर जमकर काम किया है और इसकी झलक उन्होंने रविवार को शेयर किये अपने एक पोस्ट में दी है. उनकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी फैंस किंग खान के इस लुक के दीवाने हो गये हैं. इसके साथ उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म के गाने का कुछ लाइनें भी शेयर की है

किंग खान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर
सुपरस्टार ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सोफे पर बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान ने इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, मैं आज अपने शर्ट से कह रहा हूं: तुम होती तो कै होता. तुम इस बात पर हैरान होती , तुम इस बात पर कितनी हंसती, तुम होती तो ऐसा होता…’ पठान का भी इंतजार कर रहा हूं. उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस क्रेजी हो गये हैं और उनकी तस्वीर पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं

एब्स फ्लॉन्ट दिख रहे हैं शाहरुख खान
फोटो में शाहरुख अपने जबरदस्त एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. लंबे बाल और दाढ़ी वाले लुक ने निश्चित तौर पर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उन्होंने बेहद परफेक्शन के साथ पोज दिया और फिल्म के लिए पहले से ही परफेक्ट हाइप तैयार कर चुके हैं. बता दें कि पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी