देश

पड़ोसी के घर के दरवाज़े पर अपनी चप्पलें रख दी, इसी बात को लेकर दंपति ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी!

महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक दंपति ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने पड़ोसी के घर के दरवाजे पर अपनी चप्पलें रख दी थी, इसी बात को लेकर दंपति ने बुजुर्ग से विवाद किया और विवाद इतना बढ़ा कि दंपति ने पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति अभी फरार है।

खबर के अनुसार, घटना ठाणे के नया नगर पुलिस थाने की है। यहां दो पड़ोसियों में अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार को कथित तौर पर 54 वर्षीय अफसार खत्री ने अपनी चप्पलें पड़ोसी के घर के दरवाजे पर रख दी। इसी बात को लेकर पड़ोस के दंपति से अफसार का विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि विवाद मारपीट तक पहुंच गया और दंपति ने मिलकर बुजुर्ग को बुरी तरह पीट दिया। जिसमें बुजुर्ग अफसार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान लगी चोटों के कारण अफसार की मौत हो गई। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका पति फरार है। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

नौकरी के बहाने महिला को खाड़ी देश में बेचने का आरोप
महाराष्ट्र के ठाणे में ही एक अन्य मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने एक महिला को नौकरी दिलाने के बहाने ओमान भेजा और उसे कथित तौर पर वेश्यावृति कराने वाले गिरोह को बेच दिया। पुलिस ने बताया कि 43 वर्षीय महिला ने एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर नौकरी का विज्ञापन देखकर आवेदन किया था। इस पर दोनों एजेंट्स ने महिला से संपर्क किया और उसे बीते साल जुलाई में ओमान भेज दिया। महिला का आरोप है कि ओमान में उसे एक बंगले में कैद रखा गया, जहां पर वेश्यावृति होती थी। जब महिला ने वहां से भागने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई।

महिला का आरोप है कि आरोपी एजेंट्स ने ओमान में मौजूद अपने सहयोगियों से तीन लाख रुपए लेकर उसे ओमान भेजा था। बीते साल अगस्त में महिला ने किसी तरह एजेंट्स को 1.65 लाख रुपए दिए, तब जाकर उसकी स्वदेश वापसी हो सकी। महिला ने अब आरोपी एजेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने नवी मुंबई स्थित उनके कार्यालय से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है।