उत्तर प्रदेश राज्य

पति, पत्नी से दोस्त के साथ ”सोने” के लिए कहता है!

नोएडा।देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में वाइफ स्वैपिंग (पत्नियों की अदला-बदली) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, एक विवाहिता ने अपने पति और अन्य ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट करने और वाइफ स्वैपिंग के लिए जबर्दस्ती करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली महिला की शादी वर्ष 2022 में फेज टू इलाके की एक सोसाइटी में निवासी संकल्प से हुई थी। जो कि मुरादाबाद का रहने वाला है। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।

आरोप है कि उसका कारोबारी पति जबरदस्ती शराब पिलाता है, मॉर्डन बनाने का दवाब डालता है। इसके अलावा उसे अपने दोस्त के साथ वाइफ स्वैपिंग के लिए कहता है। आरोप है कि नॉनवेज खाने का दवाब भी बनाता है। मामले में महिला के पति, दोस्त, सास, ससुर व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि पिछले वर्ष 18 अप्रैल को वह अपने पति के साथ नोएडा के सेक्टर 75 के एक फ्लैट में पार्टी में गई थी। वहां पति का दोस्त भी अपने वाइफ के साथ आया था। आरोप है कि पार्टी में उसके पति ने उसे जबरन शराब पिलाई। उसके बाद वह दोस्त के साथ सोने के लिए बोलने लगा। इसके अलावा उसने कहा कि दोस्त की वाइफ उसके संग सोएगी। जब पीड़िता ने इनकार किया तो नाराज हो गया और छोड़ने की बात कहने लगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।