उत्तर प्रदेश राज्य

पत्नी अपने पति को नौकरी दिलाने घर से ले गई, उसके बाद से….!

घरेलू हिंसा के मामले में अदालत ने पति-पत्नी को एक माह साथ रहने का आदेश दिया। पत्नी अपने पति को नौकरी दिलाने घर से ले गई। उसके बाद से ही पति लापता है। कैंप थाना पुलिस ने लापता युवक के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस लापता युवक का सुराग नहीं लगा पाई है।

कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उदयभान के अनुसार, यूपी के बागपत स्थित गांव खैला निवासी गजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रुग्गन पलवल की राजीव कॉलोनी में रहता है।
रुग्गन व उसकी पत्नी पूजा का घरेलू हिंसा का मामला अदालत में चल रहा है। अदालत ने पति-पत्नी को एक माह साथ करने के आदेश दिए, उसके बाद दोनों साथ रहने लगे।
बीती 12 जनवरी को रुग्गन की पत्नी पूजा उसे किसी कंपनी में नौकरी दिलाने के लिए ले गई, उसके बाद से ही रुग्गन संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लापता युवक की तलाश की जा रही है।