दुनिया

परमाणु हमले की इस्राईल की धमकी का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाया जाना चाहिए : ईरान

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी ने कहा कि ग़ज़ा पट्टी पर परमाणु बम गिराने की इस्रामली मंत्री की धमकी का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाया जाना चाहिए।

ज़ायोनी शासन के कैबिनेट मंत्री अमीख़ाए इलयाहू ने हाल ही में कहा कि ग़ज़ा पर परमाणु हमला एक संभावित विकल्प के रूप में मेज़ पर रहना चाहिए और ग़ज़ा पट्टी में किसी भी तरह की मानवीय सहायता भेजने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।

मुहम्मद इस्लामी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोसी को लिखे गए पत्र में ग़ज़ा पट्टी में ज़ायोनी शासन के अमानवीय अपराधों की निंदा की और कहा कि जाली शासन इस्राईल के मंत्री की परमाणु हमले की धमकी पर वो अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दें और इस मुद्दे को सुरक्षा परिषद में भी उठाया जाए।

मुहम्मद इस्लामी ने अपने पत्र में लिखा कि इस्राईल किसी भी परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं है और मध्यूपूर्व के इलाक़े को परमाणु हथियार मुक्त इलाक़ा बनाने में वह सबसे बड़ी रुकावट है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि इस्राईल के परमाणु प्रतिष्ठान आईएईए की निगरानी में नहीं हैं और वह ख़ुफ़िया तौर पर परमाणु हथियार बना रहा है।

इस्राईल के परमाणु हथियार पूरे पश्चिमी एशिया के इलाक़े के लिए गंभीर ख़तरा हैं और यह मांग लम्बे समय से उठ रही है कि इस्राईल को एनपीटी और सीटीबीटी के दायरे में लाया जाए लेकिन पश्चिमी देशों के समर्थन की वजह से इस्राईल पर कोई दबाव नहीं डाला जा रहा है।