देश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी, पर….

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार और मंगलवार को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी, पर सोमवार की रात कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी.

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक तो यही तय हुआ है.

पार्टी के नेता ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ममता को फोन कर रात्रि भोज का न्योता दिया है, लेकिन हाल में घुटने के ऑपरेशन के कारण डॉक्टरों ने उन्हें ज़्यादा भाग-दौड़ से बचने की सलाह दी है.

इसी वजह से बैठक में हिस्सा लेने के बावजूद ममता बनर्जी रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी.

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस के ख़िलाफ़ टिप्पणी और आपसी संबंधों में बढ़ी दूरी के बाद ममता सोनिया गांधी के डिनर में शामिल होकर ऐसा कोई संदेश नहीं देना चाहती, जिससे कि अगले चुनाव में पार्टी की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर पड़े.

कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर सवाल किया कि ममता कोलकाता से बेंगलुरु जा सकती हैं, लेकिन डिनर में जाने से ही ज़्यादा दिक्कत है.

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया है कि ममता 17 जुलाई को बेंगलुरु पहुंचेंगी. उसी दिन होने वाली बैठक में वह करीब 45 मिनट तक मौजूद रहेंगी, लेकिन रात्रिभोज में नहीं जा पाएंगी.

वो डॉक्टरों की सलाह पर अपने होटल में आराम करेंगी. वहां उस दिन उनकी फ़िज़ियोथेरेपी भी होनी है. 18 जुलाई की बैठक के बाद वो उसी दिन कोलकाता लौट आएंगी.

ममता की ग़ैर-मौजूदगी में पार्टी के प्रतिनिधि सोनिया गांधी के रात्रि भोज में मौजूद रहेंगे.

अतीत में ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के रिश्ते बेहद मधुर रहे हैं. ममता बनर्जी दिल्ली के हर दौरे पर सोनिया गांधी से मुलाकात ज़रूर करती थीं.

लेकिन जुलाई, 2021 की मुलाकात के बाद दोनों के संबंधों में ठंडापन आने लगा. उसके बाद अपने दिल्ली दौरे में ममता ने सोनिया से मुलाकात नहीं की थी.

उल्टे पत्रकारों के पूछने पर उनका सवाल था कि क्या हर बार दिल्ली आने पर सोनिया गांधी से मिलना ज़रूरी है?

===========
प्रभाकर मणि तिवारी

कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए