देश

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : अबतक TMC ने 18,606 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की, BJP 4,482 से अधिक, कांग्रेस ने 1080 से अधिक सीटों पर जीती!

पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। यहां आठ जुलाई को कड़ी सुरक्षा के मतदान संपन्न हुआ था। उसमें लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में 73,887 सीटों के लिए मतदान किया था। इन सीटों पर दो लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला आज होगा।

तृणमूल कांग्रेस ने 18,606 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की
तृणमूल कांग्रेस ने 18,606 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है। फिलहाल वह 8,180 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 4,482 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 2419 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। वाम मोर्चा ने 1500 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जिनमें से अकेले सीपीआई (एम) ने 1424 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी फिलहाल 970 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 1080 से अधिक सीटों पर जीती है और 690 से अधिक पर आगे चल रही है। निर्दलीय जिसमें तृणमूल के बागी भी शामिल हैं, उन्होंने 1060 सीटों पर विजयी हुए हैं और 466 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

अगले दो दिनों तक चल सकती है मतगणना
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में सबसे ज्यादा मतगणना केंद्रों की अधिकतम संख्या 28 दक्षिण 24 परगना में है, जबकि सबसे कम चार मतगणना केंद्र कलिम्पोंग में थे। मतगणना के अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

सभी मतगणना स्थलों की निगरानी सशस्त्र राज्य पुलिस कर्मियों और केंद्रीय बलों द्वारा की जा रही है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मतगणना केंद्रों के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। 22 जिलों में कुल 767 स्ट्रांगरूम हैं।