बीजिंग, 26 अप्रैल (भाषा) चीन के एक शीर्ष जनरल ने कहा है कि चीन हमेशा अपनी पड़ोसी कूटनीति में पाकिस्तान को प्राथमिकता देता है। साथ ही, उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को आश्वास्त किया कि इस्लामाबाद के समक्ष खतरनाक आर्थिक और राजनीतिक संकट है। .
चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के उपाध्यक्ष जनरल झांग यूक्सिया ने बुधवार को यहां जनरल मुनीर के साथ बातचीत की और आपसी सुरक्षा हितों और सैन्य सहयोग के मामलों पर चर्चा की।.
चार दिन बीजिंग में रहेंगे जनरल आसिम मुनीर, इसके पहले UAE और सऊदी गए थे
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर चार दिन के दौरे पर चीन पहुंच गए हैं। नवंबर में आर्मी चीफ का ओहदा संभालने के बाद मुनीर का यह पहला चीन दौरा है।
इसके पहले वो UAE और सऊदी अरब की विजिट कर चुके हैं। पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुनीर चीन के अफसरों से दोनों देशों के मिलिट्री रिलेशन्स ज्यादा मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। मुनीर की विजिट में यह जरूर हो सकता है कि चीन किसी तरह पाकिस्तान के कर्ज की शर्तों में कुछ राहत दे। इस बारे में वहां की सरकार और फौज खामोश हैं।