दुनिया

पाकिस्तानी सेना के तीन मेजर जनरल और सात ब्रिगेडियर समेत 18 अधिकारी नौकरी से बर्खास्त

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने बताया कि 9 मई को हुई हिंसक घटनाओं पर चल रही जांच को सेना ने पूरा कर लिया है.

सेना के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को बताया कि जांच के बाद एक लेफ्टिनेंट जनरल सहित तीन अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

बर्खास्त किए गए अधिकारियों पर 9 मई के दिन सैन्य प्रतिष्ठानों की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी थी.

उन्होंने बताया कि तीन मेजर जनरल और सात ब्रिगेडियर समेत 18 अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है.

अहमद शरीफ़ ने बताया कि 102 उपद्रवियों पर सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जा रहा है.

9 मई को क्या हुआ था

9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के पास गिरफ़्तार कर लिया था.

इमरान ख़ान की पार्टी ने उनकी गिरफ़्तारी को ‘अग़वा’ करना कऱार दिया था.

उनकी गिरफ्तारी के बाद हज़ारों समर्थक पाकिस्तान के कई शहरों में सड़कों पर उतर आए थे.

पीटीआई कार्यकर्ता रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के गेट नंबर एक पर पहुंच गए थे और उसे तोड़ कर अंदर घुस गए थे.

लाहौर में इमरान ख़ान के समर्थक कैंट में कोर कमांडर के घर के पास पहुंच गए थे और उन्होंने वहां खड़ी कई गाड़ियों को आग लगा दी थी.