दुनिया

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान तनाव और बढ़ा : पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान से आए 17 लाख शरणार्थियों को देश से बाहर जाने के लिए कहा!

पाकिस्तान सरकार ने अवैध रूप से अफ़ग़ानिस्तान से आए शरणार्थियों को नवंबर तक देश से बाहर जाने के लिए कहा है. एक अनुमान के अनुसार पाकिस्तान में करीब 17 लाख अफ़ग़ान शरणार्थी हैं.

दोनों देशों की सीमा पर इस साल हुए कई चरमपंथी हमलों के बाद पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है.

पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में हुए हमलों के लिए अफ़ग़ानिस्तान स्थित चरमपंथियों पर आरोप लगाया है, लेकिन तालिबान प्रशासन ने इन्हें खारिज किया है.

पाकिस्तान ने मंगलवार को ‘अवैध’ प्रवासियों पर कार्रवाई का एलान कर दिया.

बीते सप्ताह अफ़ग़ानिस्तान से सटे पाकिस्तान के मस्तुंग शहर की एक मस्जिद में धमाके से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई थी.

हालांकि, पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफ़राज़ बुगती ने जब अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की घोषणा की तो उन्होंने सीधे तौर पर अफ़ग़ानिस्तान का नाम नहीं लिया.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में वर्ष 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से पाकिस्तान ने वहां के हज़ारों लोगों को अपने देश में जगह दी है.

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार करीब 13 लाख अफ़ग़ानिस्तानी शरणार्थी के तौर पर रजिस्टर्ड हैं. वहीं, आठ लाख 80 हज़ार अफ़ग़ानियों को वैध रूप से रहने की इजाज़त मिली है.

लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दावा किया कि इन सबके अलावा भी 17 लाख अफ़ग़ानिस्तानी पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन लोगों को नवंबर महीने के अंत तक देश से बाहर जाना होगा, चाहे वो अपनी मर्ज़ी से जाएं या फिर उन्हें जबरन भेजा जाए.