दुनिया

पाकिस्तान : इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई के उपाध्यक्ष फोआद चौधरी गिरफ़्तार!

पाकिस्तान की पुलिस ने पीटीआई के उपाध्यक्ष और नेता फोआद चौधरी को गिरफ़्तार किया है।

उनको लाहौर से गिरफ़्तार किया गया। पाकिस्तान की तहरीके इंसाफ पार्टी के एक नेता फरख हबीब ने बताया है कि फोआद चौधरी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

इसी बीच फोआद चौधरी की धर्मपत्नी ने कहा है कि मेरे पति का अपहरण किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर उनको गरिफ़्तार किया गया है तो पुलिस बताए कि उनको कहां रखा गया है?

फोआद चौधरी, पाकिस्तन के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बहुत निकट माने जाते हैं। वैसे अब यह अफवाह भी गर्म है कि इमरान खान को भी गिरफ़्तार किया जा सकता है। वर्तमान समय में पाकिस्तान के राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही हालात बहुत ख़राब हो चुके हैं।