इमरान ख़ान पर हमले के आरोप में दो और गिरफ़्तार, कई जगह प्रदर्शन
वज़ीराबाद पुलिस ने बताया है कि इमरान ख़ान पर हमले के आरोप में दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इससे पहले नवीद अहमद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक उसी ने इन दोनों की शिनाख्त की है.
पुलिस के मुताबिक दोनों ही अभियुक्तों को वज़ीराबाद से ही गिरफ़्तार किया गया है.
इसी दौरान पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
रावलपिंडी के फ़ैज़ाबाद में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया गया है.
इसके अलावा कोहट मेे पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने एक टोल प्लाज़ा को ब्लॉक किया.
पाकिस्तान के लाहौर में गवर्नर हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों ने गेट से कूदने की कोशिश की, जिसके बाद गेट में आग लगा दी.