पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने कहा है कि आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान जिस ओर बढ़ रहा है, उससे देश के डिफ़ॉल्ट होने का ख़तरा है. उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार से हालात से निबटने के लिए रचनात्मक क़दम उठाने की मांग की है.
पाकिस्तान की जीओ न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को डिफ़ॉल्ट नहीं करना चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि जिस राह पर हम हैं, हमारे सामने एक आर्थिक चैलेंज हैं और हमारे डिफ़ॉल्ट करने की आशंका है. इस ख़तरे से बचने के लिए हमें क़दम उठाने होंगे.”
Startup Pakistan
@PakStartup
Former finance minister and Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N) leader Miftah Ismail has asserted that Pakistan’s risk of default has increased, urging the government to take steps to avert the looming threat.
MIFTAH ISMAIL CLAIMS PAKISTAN’S DEFAULT RISK HAS INCREASED#Situation #Pakistan #PMLN #MiftahIsmail #news #NewsUpdate #Latest #LatestComments pic.twitter.com/wD1yEzBAdJ
— Situation (@situationpk) December 14, 2022