दुनिया

पाकिस्तान के परमाणु केन्द्र के पास भीषण विस्फोट

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान इलाके में भीषण विस्फोट की खबर है।

परमाणु आयोग कार्यालय के पास एक बड़े विस्फोट ने देश को हिलाकर रख दिया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार इस विस्फोट की आवाज कई -कई किलोमीटर दूर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में भी सुनी गई है।

पाकिस्तानी सेना के परमाणु ठिकाने के पास हुए इस भयानक विस्फोट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग काफी घबराए हुए दिख रहे हैं और गाडियां धमाके वाले स्थान की ओर भेजी जा रही हैं। अब तक इस धमाके के कारण इससे हुए नुकसान या किसी मौत की खबर सामने नहीं आई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में देश का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र स्थित है। वहां पाकिस्तान में यूरेनियम की पिसाई का काम होता है जिसके लिए यूरेनियम का प्‍लांट भी लगाया गया है।

अतीत में कई बार आतंकियों की ओर से इस जगह पर हमले की धमकी दी गई है। इस कारण पाकिस्तान यहां बड़ी संख्या में सैनिकों को तैनात रखता है।