दुनिया

पाकिस्तान के रक्षामंत्री की तालेबान से मांग, अफ़ग़ानिस्तान की धरती से आतंकियों के प्रयोग को रोका जाए!

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती से आतंकियों के प्रयोग को रोका जाए।

ख़्वाजा मुहम्मद आसिफ़ ने दावा किया है कि आतंकियों द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध अफ़ग़ानिस्तान की भूमि का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने अफ़ग़ानी भाइयों से मांग करते हैं कि वे आतंकवादियों के साथ कड़ाई वे निबटें।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री का कहना था कि आतंकियों को पाकिस्तान के विरुद्ध अफ़ग़ानिस्तान की भूमि के प्रयोग की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह बात पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने इस देश के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख के साथ उस मस्जिद के निरीक्षण के दौरान कही जहां पर सोमवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था।

पाकिस्तान के ख़ैबर पख्तूनखा की हालत का उल्लेख करते हुए इस देश के गृहमंत्री राना सनाउल्ला ने कहा कि मेरा मानना है कि मस्जिद में की जाने वाली आत्मघाती कार्यवाही का मुख्य लक्ष्य पुलिसकर्मी थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध आतंकी कार्यवाहियों के लिए अफ़ग़ानिस्तान की धरती का प्रयोग वास्तव में गंभीर चिंता का विषय है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दोपहर के समय पाकिस्तान के पेशावर नगर में एक मस्जिद में नमाज़ के दौरान किये गए आत्मघाती हमले में कम से कम 92 लोग मारे गए जबकि 100 से अधिक घायल हो गए थे।मस्जिद में धमाका तब हुआ जब ज़ोहर की नमाज़ पढ़ी जा रही थी और वहां नमाज़ियों की काफ़ी तादाद मौजूद थी। धमाका इतना भयानक था कि मस्जिद की छत और दीवार गिर गई।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस धमाके की निंदा की है।उन्होंने कहा कि बेगुनाह नागरिकों का ख़ून बहाने वालों को एसा सबक़ सिखाया जाएगा जिसे वे याद रखेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि अल्लाह के घर को निशाना बनाया जाना इस बात का सुबूत है कि हमलावर का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है।