दुनिया

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी के वीडियो से इमरान ख़ान के ग़ायब होने पर वसीम अक़रम ने नाराज़गी जताई!

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी के वीडियो से इमरान ख़ान के ग़ायब होने पर क्रिकेटर वसीम अकरम ने नाराज़गी जताई है.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, “श्रीलंका पहुंचने से पहले लंबी हवाई यात्रा और सफ़र में घंटों लगाने के बाद जब मैंने पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास पर पीसीबी का शॉर्ट वीडियो क्लिप देखा तो मुझे ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. इस वीडियो में द ग्रेट इमरान ख़ान को शामिल नहीं किया गया है.”

“राजनीतिक मतभेद अपनी जगह पर हैं लेकिन इमरान ख़ान वर्ल्ड क्रिकेट के आइकॉन हैं और उन्होंने अपने दौर में पाकिस्तान की एक मजबूत टीम बनाई थी और हमें आगे का रास्ता दिखाया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ये वीडियो डीलीट कर माफी मांगनी चाहिए.”

पाकिस्तान के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से सोशल मीडिया की वेबसाइट ‘एक्स’ (ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर किया गया है जिसमें सन 1952 से लेकर वर्तमान समय तक की क्रिकेट से संबंधित ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम के दृश्य वीडियो और तस्वीरों के सहारे दिखाए गए हैं.

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त के अवसर पर जब यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो इसमें सन 1992 में पाकिस्तान के लिए एकमात्र क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान इमरान ख़ान की अनुपस्थिति की वजह से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई.


इमरान ख़ान और वसीम अकरम की ये तस्वीर 1990 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के दौरान की हैImage caption: इमरान ख़ान और वसीम अकरम की ये तस्वीर 1990 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के दौरान की है
पीसीबी की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के एक कथन से होती है. आगे चलकर इस वीडियो में सन 1952 से सन 1958 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ यादगार लम्हों को दिखाया गया है.

पीसीबी की वीडियो में सन 1986 के जावेद मियांदाद के शारजाह के ऐतिहासिक छक्के से लेकर सन 1992 के वर्ल्ड कप और फिर सन 2000 और 2012 के एशिया कप जीतने, सन 2009 में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने और पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आज़म की कामयाबियों की चर्चा और दृश्य तो हैं लेकिन 1992 में पाकिस्तान के लिए इतिहास का पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कप्तान इमरान ख़ान का ज़िक्र नहीं मिलता.

1992 के वर्ल्ड कप के बारे में वीडियो में तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है जिनमें पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को ख़ुशियां मनाते और ट्रॉफ़ी पकड़े दिखाया गया है.

इन तस्वीरों में लगभग वे सभी खिलाड़ी मौजूद हैं जो 1992 में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे, सिवाय इमरान ख़ान के, जिनकी तस्वीरी झलक कहीं देखने को नहीं मिलती. हालांकि इस वीडियो के थंबनेल में दूसरे छह खिलाड़ियों के साथ इमरान ख़ान की तस्वीर भी है जिसमें वह 1992 का वर्ल्ड कप थामे हुए हैं.