पाकिस्तान क्रिकेट लीग 2023 (PSL 2023) के 28वें मैच में खूब रिकॉर्ड बने। क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच मैच में 40 ओवर में 515 रन बने और CSA T20 का रिकॉर्ड टूट गया। टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनने का रिकॉर्ड बना। CSA T20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के बीच मैच में 501 रन बने थे। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मुल्तान सुल्तांस के बल्लेबाज उस्मान खान ने 43 गेंद पर 120 रन की पारी खेली। उन्होंने लीग में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
RIZWAN with his daughters
MaShaALLAH This Bonding 😍❤️#HBLPSL8 #PSL8 #PSL2023 pic.twitter.com/FYBszehsxa— Ahtasham Riaz 🇵🇰 (@AhtashamRiaz_) March 11, 2023
उस्मान खान की पारी की बदौलत टीम ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रन का स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद नवाज की क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस पहाड़ से लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा किया, लेकिन उसे 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम 8 विकेट पर 253 रन ही बना पाई और उसने लीग में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया।
Babar Azam captaincy debate. Here is my take on Babar Azam as a captain. #BabarAzam𓃵 #PSL2023 pic.twitter.com/ZoUjNeDEDK
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) March 11, 2023
सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम करती क्वेटा ग्लेडिएटर्स
इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जल्मी के खिलाफ 2021 में 2 विकेट पर 247 रन बनाए थे। अगर क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम यह 263 रन का लक्ष्य हासिल कर लेती तो वह सबसे बड़ा स्कोर चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती। मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मुल्तान सुल्तांस ने एक दिन पहले ही 10 मार्च को पेशावर जल्मी के खिलाफ 243 रन का टारगेट चेज करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब्बास अफरीदी ने हैट्रिक लेकर इसे टूटने से बचा लिया।
Usman Khan scores the fastest 100 in PSL history, less than 24 hours after Rilee Roussow broke the record!
He gets to the mark in "36 balls"!#UsmanKhan #PSL8 #PSL2023 #SabSitarayHumaray #MultanSultans pic.twitter.com/cOCkFWv0zu
— CH TAYYAB SHAZAD (@CHTAYYABSHAZAD1) March 11, 2023