दुनिया

पाकिस्तान : ख़ैबर पख़्तूनख्वाह में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अध्यापकों समेत आठ लोगों की गोली मारकर हत्या!

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख्वाह के कुर्रम ज़िले में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में पांच अध्यापकों समेत आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ़ अल्वी के कार्यालय ने ‘आठ शिक्षकों’ की हत्या की कड़ी निंदा की है.

कुर्रम ज़िले के पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शलूजान नामक स्थान पर अज्ञात व्यक्तियों ने एक कार पर फ़ायरिंग की जिसमें एक शिक्षक की मौत हो गई.

प्रवक्ता के अनुसार, इस घटना के बाद कुछ अज्ञात लोग एक स्कूल में घुस गए, जहां चार अध्यापकों और तीन अन्य लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

सभी मृतक शिया तुरी जनजाति के बताए जा रहे हैं.

अधिकारियों के अनुसार, हिंसा की यह वारदात पहले की घटना का बदला लेने के लिए की गई हो सकती है.

हालात बिगड़े

बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, केंद्रीय मंत्री साजिद तुरी ने कहा है कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

स्थानीय शिया संगठनों ने इस हमले की निंदा की है और इसे शांति को ख़त्म करने की कोशिश बताया है. उन्होंने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.

इस घटना को लेकर वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इलाक़े में एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

शहर में प्रवेश वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है. स्थानीय अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

कुर्रम ज़िले के डिप्टी कमिश्नर सैफ़ुल इस्लाम ने बीबीसी रिपोर्टर फ़रहत जावेद को बताया कि दूसरी घटना में दो अटेंडेंट भी मारे गए.

बदले की कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर सैफ़ुल इस्लाम ने बीबीसी से कहा कि पहली घटना सुबह 11 बजे घटी, जिसमें अपर कुर्रम में हथियारबंद कुछ लोगों ने एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या कर दी.

उन्होंने कहा कि बदले की कार्रवाई में एक स्थानीय स्कूल को घेर कर हमला कर दिया गया. इस हमले में चार अध्यापकों की मौत हो गई.

स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक़, उस समय स्कूल परिसर में स्टूडेंट मौजूद नहीं थे.

डिप्टी कमिश्नर ने बीबीसी को ये भी बताया कि इलाक़े में हालात काबू में नहीं हैं और स्कूल से शवों को निकालने में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.