देश

पाकिस्तान : ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में चले अभियान में एक सैनिक और आठ चरमपंथियों की मौत!

पाकिस्तान की सेना ने बताया है कि ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में रात भर छिपे हुए चरमपंथियों के लिए चले अभियान में एक सैनिक और आठ चरमपंथियों की मौत हो गई है.

इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि सुरक्षा कर्मियों और चरमपंथियों के बीच दक्षिणी वज़ीरीस्तान ज़िले के शिनवरसक इलाके में भीषण गोलीबारी हुई. सुरक्षाकर्मियों ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ये अभियान शुरू किया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईएसपीआर के बयान में कहा गया है, “आठ चरमपंथियों को जहन्नुम भेजा गया है, जिनमें इनके कमांडर भी शामिल हैं.”

इन चरमपंथियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अख़बार के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि ख़ैबर पख़्तूनख्वाह प्रांत में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभी तक कम से कम 1960 ऑपरेशन चलाए गए हैं. इनमें से 301 ऑपरेशन ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर हुए.