फेसबुक पर एक पाकिस्तानी शख़्स से दोस्ती के बाद उनसे मिलने ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पहुंचीं भारतीय महिला अंजू ने कहा है कि वो अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए इस्लाम क़ुबूल नहीं करेंगीं.
ख़ैबर पख़्तूनख़्वा के दीर बाला पहुंची अंजू ने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत कहा कि उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन वो खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में नहीं हैं.
बीबीसी ने अंजू से नसरुल्लाह से दोस्ती और उनके पाकिस्तान पहुंचने से लेकर उनकी सगाई और शादी की योजना के बारे में सवाल किए.
उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से इन सवालों के जवाब दिए-
उधर पाकिस्तान के ख़ैबरपख़्तूनख्वा पहुँची अंजू का नसरुल्लाह के साथ वीडियो शूट जारी है… pic.twitter.com/chimkbvBae
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) July 25, 2023