दुनिया

पाकिस्तान ने रखी तालेबान को मान्यता देने की शर्त, जानिये क्या हैं शर्तें!

अफ़ग़ानिस्तान पर राज करने वाले तालेबान को मान्यता देने के लिए पाकिस्तान ने अपनी शर्त पेश की है।

अफ़ग़ानिस्तान के मामले में पाकिस्तान के विशेष दूत ने बताया है कि जब क्षेत्रीय देश, तालेबान को मान्यता देने के लिए राज़ी हो जाएंगे उस समय इस्लामाबाद भी यहीं काम करेगा।

आसिफ़ अली ख़ान दुर्रानी ने बताया कि तालेबान को मान्यता देने के बारे में पाकिस्तान का यही स्टैंड है। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को लेकर पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना के बीच मतभेद की ख़बरों का खण्डन किया उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार और सेना की नीति एक ही है। उनका कहना था कि हम अफ़ग़ानिस्तान के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

इस पाकिस्तानी कूटनयिक ने पाकिस्तान के तालेबान की अफ़ग़ानिस्तान में सक्रियता पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर खेद जताया। दुर्रानी ने काबुल सरकार द्वारा उनपर नियंत्रण की आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस्लामाबाद और काबुल के बीच किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और पाकिस्तान के तालेबान के बारे में अफ़ग़ानिस्तान के शासनस के साथ बात चल रही है।