देश

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक-2 का ”दैनिक जागरण” का दावा पूरी तरह झूठ है : भारतीय सेना ने दी सफ़ाई

भारतीय सेना ने उस खबर का पूरी तरह खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया और LoC के 2.5 किलोमीटर अंदर घुसकर एक्शन लिया।

यह खबर एक अखबार में छपी थी जिसमें दावा किया गया था कि सेना ने तरकुंडी सेक्टर, भिंभर गली से LoC पार किया और सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके साथ ही सेना ने कोटली में अलगाववादियों के 4 लॉन्च पैड तबाह किए। भारतीय सेना ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार और इस दावे को झूठा करार दिया है।

भारतीय सूत्रों के अनुसार 21 अगस्त को अलगाववादियों ने बालाकोट में घुसपैठ की कोशिश की थी। अलगाववादियों की इस घुसपैठ की कोशिश के बाद भारतीय सेना ने घुसपैठियों पर फायरिंग की थी।

सेना की फायरिंग के बाद कुछ घुसपैठी भाग गए थे जबकि इनमें से दो मारे गए थे। सेना और पुलिस के सर्च ऑपरेशन में मारे गए अलगाववादियों के पास से दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड और एक AK- 47 रायफल बरामद किया गया था।