दुनिया

पाकिस्तान : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को बड़ी राहत, 9 मामलों में अंतरिम ज़मानत और आगे बढ़ी!

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को बड़ी राहत देते हुए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को 9 मामलों में अंतरिम ज़मानत और आगे बढ़ा दी है.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमेर फ़ारूक़ की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय खंडपीठ ने यह फ़ैसला सुनाया.

आज की सुनवाई की ख़ासियत ये रही है कि अदालत की चेतावनी के बाद इमरान ख़ान अदालत में ख़ुद पेश हुए.

इससे पहले अदालत ने 18 अप्रैल को ख़ान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें आठ मामलों में 3 मई तक के लिए अंतरिम ज़मानत दे दी थी.

अदालत ने बुधवार को इमरान ख़ान को चेतावनी दी थी कि यदि वे सुनवाई से लगातार ग़ैर-हाज़िर रहे तो अदालत उनकी अंतरिम ज़मानत ख़ारिज कर सकती है.

इस्लामाबाद में फेडरल ज्यूडिशियल काॅम्प्लेक्स के बाहर हुई हिंसा के 7 मामलों में इमरान ख़ान की अंतरिम ज़मानत 10 दिनों के लिए आगे बढ़ाई गई है.

अदालत ने यह भी कहा कि नियमित ज़मानत के लिए उन्हें संबंधित ज़िला अदालत में जाना होगा.

वहीं दो अन्य मामलों में उनकी ज़मानत 9 मई तक के लिए बढ़ाने का फ़ैसला सुनाया है.

अंतरिम ज़मानत के लिए इमरान ख़ान लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे. इसे देखते हुए अदालत परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी रखी गई थी.