दुनिया

पाकिस्तान : पूर्व PM इमरान ख़ान गिरफ़्तार, गृहयुद्ध की कगार पर पहुंचा कंगाल पाकिस्तान, सेना मुख्यालय पर हमला, मीडिया पर सेंसरशिप लागू : रिपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर दावा किया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। वे इमरान खान को पीट रहे हैं। पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं।

इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है। अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा।

इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं। इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है।

इससे पहले इमरान खान ने कोर्ट के सामने यह बात रखी थी कि उनकी जान को खतरा है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है।

Ashok Swain
@ashoswai

Pakistan Army General’s house in Lahore! Army takeover very likely as protest against Imran Khan’s arrest becoming big and violent.

पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है। इसके बाद सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोगों ने किसी अंजान जगह लेकर गए हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज ने आंतरिक सचिव और आईजी को आदेश दिया है पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होना होगा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इमरान खान को क्यों किया गया गिरफ्तार

2022 में मार्च के महिने में पाकिस्तान के पूर्व सेना अध्यक्ष कमर ज़वीब बाजवा ने अमेरिका के साथ मिलकर इमरान खान को हुकूमत से हटा दिया था और शबाज़ शरीफ को वहां की सरकार में बैठा दिया था, उसी समय से इमरान खान ने अमेरिका और पाकिस्तान की अपोसिशन के साथ साथ सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, कमर जावेद बाजवा के रिटायर्मेंट के बाद इमरान खान ने खुल कर उनपर हमले किये, देशभर में बड़े बड़े जसलसों में बाजवा और सेना की मिली भगत का भन्दा फोड़ किया, इस दौरान इमरान खान के ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ जिसमे उनके जिसमे तीन गोलिया लगी थीं वो तभी से स्वस्थ लाभ ले रहे थे, दो दिन पहले इमरान खान ने मौजूदा सेना के एक बड़े अधिकारी का नाम लेकर आरोप लगाया कि सेना का ये अधिकारी उनकी हत्या का षड़यंत्र रच रहा है, बता दें कि जिस अधिकारी का इमरान खान ने नाम लिया था वो इस समय पाकिस्तान की सेना में दूसरे नंबर का सबसे ताक़तवर अधिकारी है, उसी समय से ये कयास लग रहे थे कि किसी भी घडी इमरान खान की गिरफ्तारी हो जाएगी, नवाज़ शरीफ, मरयम शरीफ, शबाज़ शरीफ, ज़रदारी, मौलाना आदि इमरान खान के सभी विरोधी लम्बे वक़्त से इमरान खान को जेल भेजना चाहते थे लेकिन इमरान खान ने सेना के मौजूदा सेटअप पर ऊँगली उठा कर खुद अपनी गिरफ्तारी की राह बना कर गिफ्ट में दे दी है

अब क्या होगा

माना जा रहा है कि इमरान खान के ऊपर देश द्रोह और सेना को बदनाम करने के मुकदम्मे दर्ज होंगे, उन्हें लम्बे वक़्त तक जेल में रखा जायेगा, पुलिस हिरासत में उनके साथ ज़बरदस्त मार-पीट की जाएगी साथ ही जेल की हिरासत में उनपर सख्तियां की जायेंगी, पाकिस्तान में हुकूमत, अदालत, संविधान तो है लेकिन वहां की सेना सबसे ऊपर है, सेना जैसा करती है वहां वैसा ही होता है, आगे अगर कोई डील इमरान खान और सेना में हो जाती है तो उनके रिहा होने का रास्ता बन पायेगा वार्ना हो सकता है कि उनकी जान जेल ही में चली जाये

पाकिस्तान आर्थिक तंगी से घिरा हुआ है वहां जून महिने तक देश चलाने का पैसा बचा हुआ है, ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पकिस्तन में गृह युद्ध के भी हालात बन सकते हैं, इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी पार्टी के कार्तिकर्ताओं ने सेना के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं, अगले कुछ दिन में इमरान खान की पार्टी के बाकी अन्य सभी बड़े नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा

पाकिस्तान में मीडिया को सेंसर किया गया है, सोशल मीडिया पर रोक लड़ा दी गयी है, ट्विटर को स्लो कर दिया गया है, मेनस्ट्रीम मीडिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है

लाहौर में पूर्व सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा के घर को लाग लगा दी है, GHQ में सेना मुख्यलय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है, देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं