पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई की नेता मुसर्रत चीमा ने ट्ववीट कर दावा किया कि वे लोग इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। वे इमरान खान को पीट रहे हैं। पीटीआई ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें इमरान खान के वकील जख्मी दिख रहे हैं।
Imran Khan supporters destroy Pakistani army barracks pic.twitter.com/x0mHOcm9N0
— Spriter (@Spriter99880) May 9, 2023
इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट के केस में गिरफ्तार किया गया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया। चीफ जस्टिस ने 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव को तलब किया है। अगर 15 मिनट में IG इस्लामाबाद, गृह सचिव नहीं आये तो मुख्यमंत्री को आना पड़ेगा।
Protest in Dallas, Texas (USA)
Pakistanis are showing solidarity with Imran Khan all over the World! #ReleaseImranKhan pic.twitter.com/BXEVioRK6l
— PTI (@PTIofficial) May 10, 2023
इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया गया है।
पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो साझा करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह से घायल हैं। इमरान खान के वकील के साथ भी मारपीट की गई है।
इससे पहले इमरान खान ने कोर्ट के सामने यह बात रखी थी कि उनकी जान को खतरा है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए लाहौर के जमान पार्क में उनके आवास पर पुलिस की छापेमारी सहित कई असफल प्रयासों के बाद पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार किया गया है।
Ashok Swain
@ashoswai
Pakistan Army General’s house in Lahore! Army takeover very likely as protest against Imran Khan’s arrest becoming big and violent.
पीटीआई के नेता फवाद हुसैन ने इमरान खान के गिरफ्तारी के बाद ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट परिसर से अगवा कर लिया गया है। इसके बाद सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया है। इमरान खान को अज्ञात लोगों ने किसी अंजान जगह लेकर गए हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जज ने आंतरिक सचिव और आईजी को आदेश दिया है पुलिस को 15 मिनट के भीतर अदालत में पेश होना होगा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के नियमों का उल्लंघन हुआ है। कोर्ट में पेश होने से ठीक पहले इमरान खान को गिरफ्तार किया गया।
In the fast-developing Pakistani scene, the abduction of #ImranKhan is considered an irresponsible and unjustified act that would cause chaos in the country, which seems to have already begun..
Who bears responsibility for what will happen in the coming days? pic.twitter.com/BsjCDE0iS0
— د.عـبدالله العـمـادي (@Abdulla_Alamadi) May 9, 2023