पाकिस्तान के पेशावर शहर के रेड ज़ोन इलाक़े में आत्मघाती हमला हो गया जहां गवर्नर हाउस सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें हैं।
धमाका पुलिस लाइन्ज़ के क़रीब स्थित मस्जिद में हुआ जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक बेगुनाह नागरिक घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
पेशावर के कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि मस्जिद के भीतर रेस्क्यू आप्रेशन किया जा रहा है।
लेडी रीडिंग हास्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने रोयटर्ज़ को बताया कि घायलों में अनेक की हालत नाज़ुक है।
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि शहर के अस्पतालों में इमर्जेंसी लागू कर दी गई है और घायलों को मेडिकल मदद पहुंचाई जा रही है जबकि प्रशासन ने अवाम से अपील की है कि ख़ून डोनेट करें।
मस्जिद में धमाका तब हुआ जब ज़ोहर की नमाज़ पढ़ी जा रही थी और वहां नमाज़ियों की काफ़ी तादाद मौजूद थी। धमाका इतना भयानक था कि मस्जिद की छत और दीवार गिर गई।
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने धमाके की निंदा की और कहा कि बेगुनाह नागरिकों का ख़ून बहाने वालों को एसा सबक़ सिखाया जाएगा जिसे वे याद रखेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा कि अल्लाह के घर को निशाना बनाया जाना इस बात का सुबूत है कि हमलावर का इस्लाम से कोई संबंध नहीं है।
रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में नई सरकार बनने के बाद से आतंकवाद बढ़ा है हमारी सकरार इस बारे में क़दम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान मिलकर आतंकवाद को ख़त्म करें।
सूचना है कि राजधानी इस्लामाबाद में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।