पाकिस्तान में बलूचिस्तान के ग्वादर में चीन के इंजीनियरों के काफ़िले पर हमले की जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इस हमले की जानकारी दी है. वहीं ग्लोबल टाइम्स ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से वहां के फुटेज शेयर किए.
पाकिस्तान के अख़बार डॉन की वेबसाइट ने आईएसपीआर के हवाले से बताया है कि इस हमले में एक चरमपंथी की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.
डॉन ने आईएसपीआर के हवाले से लिखा है कि चरमपंथियों की खोजबीन चल रही है और इलाके को खाली करवा लिया गया है.
हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कुछ ख़बरों में ये बताया जा रहा है कि चीनी नागरिकों को ले जा रहे सात वाहनों वाले काफ़िले पर चरमपंथियों ने हमला कर दिया है.
#BREAKING
A Seven-vehicle convoy carrying Chinese nationals has come under intense militants attack in Gwadar, Balochistan in Pakistan.Several explosions and heavy gunfire reported.
Balochistan Liberation Army (BLA) has taken responsibility for this attack.#aamajnews pic.twitter.com/y2VWS45Dhr
— Aamaj News English (@aamajnews_EN) August 13, 2023
इस दौरान कई धमाके और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई हैं. एक ट्वीट में ये कहा गया है कि बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ फ़कीर ब्रिज के पास भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं और यह पिछले एक घंटे से जारी है.
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में न्यायिक परिसर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवन भी स्थित हैं.
ये पहला मौक़ा नहीं है, जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया हो. बीते साल कराची यूनिवर्सिटी के कनफ़्यूशियस सेंटर में आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसमें तीन चीनी शिक्षकों की मौत हुई थी.
बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार हमले के मद्देनज़र पाकिस्तान में चीन के वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में टीटीपी का सरकार के साथ सीज़फ़ायर ख़त्म करने के बाद से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान में चरमपंथी घटनाओं में तेज़ी आई है.
पाकिस्तान में चीनी नागरिक कब-कब निशाना बनाए गए
26 अप्रैल, 2022: कराची आत्मघाती बम धमाके में तीन चीनी नागरिकों की मौत
14 जुलाई, 2021: ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बम धमाके में दस चीनी नागरिकों की मौत
14 जुलाई, 2021: ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बम धमाके में 26 अन्य चीनी नागरिक घायल हुए
28 जुलाई, 2021: कराची में चीनी नागरिक की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गईं
11 मई, 2019: ग्वादर के पांच सितारा होटल पर चरमपंथियों का हमला हुआ जिसमें चीनी लोग ठहरे हुए थे
23 नवंबर, 2018: चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला, चार लोगों की मौत
11 अगस्त, 2018: दालबंदीन, बलुचिस्तान में हुए आत्मघाती में तीन चीनी इंजीनियर घायल हुए
फ़रवरी 2018: कराची में दो चीनी नागरिकों पर गोलियां चलाई गयीं, एक चीनी नागरिक की सिर पर गोली मारकर हत्या
मई 2017: क्वेटा से अगवा करने के बाद चीनी दंपति की हत्या
जुलाई 2007: पेशावर में तीन चीनी नागरिकों की हत्या