दुनिया

पाकिस्तान : बलूचिस्तान के ग्वादर में चीन के इंजीनियरों के काफ़िले पर बड़ा हमला : रिपोर्ट

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के ग्वादर में चीन के इंजीनियरों के काफ़िले पर हमले की जानकारी मिली है. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इस हमले की जानकारी दी है. वहीं ग्लोबल टाइम्स ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से वहां के फुटेज शेयर किए.

पाकिस्तान के अख़बार डॉन की वेबसाइट ने आईएसपीआर के हवाले से बताया है कि इस हमले में एक चरमपंथी की मौत हुई है जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.

डॉन ने आईएसपीआर के हवाले से लिखा है कि चरमपंथियों की खोजबीन चल रही है और इलाके को खाली करवा लिया गया है.

हालांकि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कुछ ख़बरों में ये बताया जा रहा है कि चीनी नागरिकों को ले जा रहे सात वाहनों वाले काफ़िले पर चरमपंथियों ने हमला कर दिया है.

इस दौरान कई धमाके और गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गई हैं. एक ट्वीट में ये कहा गया है कि बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक़ फ़कीर ब्रिज के पास भारी गोलीबारी और धमाकों की आवाज़ें सुनी जा रही हैं और यह पिछले एक घंटे से जारी है.

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में न्यायिक परिसर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी भवन भी स्थित हैं.

ये पहला मौक़ा नहीं है, जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया हो. बीते साल कराची यूनिवर्सिटी के कनफ़्यूशियस सेंटर में आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसमें तीन चीनी शिक्षकों की मौत हुई थी.

बलूचिस्तान पोस्ट के अनुसार हमले के मद्देनज़र पाकिस्तान में चीन के वाणिज्य दूतावासों ने बलूचिस्तान और सिंध में अपने नागरिकों को घरों के अंदर रहने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में टीटीपी का सरकार के साथ सीज़फ़ायर ख़त्म करने के बाद से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा और बलूचिस्तान में चरमपंथी घटनाओं में तेज़ी आई है.

पाकिस्तान में चीनी नागरिक कब-कब निशाना बनाए गए

26 अप्रैल, 2022: कराची आत्मघाती बम धमाके में तीन चीनी नागरिकों की मौत

14 जुलाई, 2021: ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बम धमाके में दस चीनी नागरिकों की मौत

14 जुलाई, 2021: ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में बम धमाके में 26 अन्य चीनी नागरिक घायल हुए

28 जुलाई, 2021: कराची में चीनी नागरिक की गाड़ी पर गोलियां बरसाई गईं

11 मई, 2019: ग्वादर के पांच सितारा होटल पर चरमपंथियों का हमला हुआ जिसमें चीनी लोग ठहरे हुए थे

23 नवंबर, 2018: चीनी वाणिज्य दूतावास पर हमला, चार लोगों की मौत

11 अगस्त, 2018: दालबंदीन, बलुचिस्तान में हुए आत्मघाती में तीन चीनी इंजीनियर घायल हुए

फ़रवरी 2018: कराची में दो चीनी नागरिकों पर गोलियां चलाई गयीं, एक चीनी नागरिक की सिर पर गोली मारकर हत्या

मई 2017: क्वेटा से अगवा करने के बाद चीनी दंपति की हत्या

जुलाई 2007: पेशावर में तीन चीनी नागरिकों की हत्या

 

 

Megh Updates 🚨™
@MeghUpdates
Gwadar attack update: Rebel group BLA claims it has killed 13, including 4 Chinese nationals and 9 personnel of Pakistan Army in today’s attack in Gwadar ahead of Pakistan Independence day tomorrow.

BLA also released images of its Majeed Brigade “Fidayeen” who took part in the attack and attained martyrdom.

Pakistan Army and Chinese media deny any fatality; Claim only two Pak troopers injured. All Chinese engineers safe

Aqssss
@AqssssFajr
BLA has released images of Majeed Brigade fighters who attacked Chinese convoy in Gwadar today along with long statement. The organization has identified them as Naveed Baloch alias Aslam of Dasht Nigor and Maqbool Baloch alias Qaim of Awaran.

Four Chinese nationals and 9 Pakistani army personnel killed in the attack at Gwadar of Balochistan, Baloch Liberation Army (BLA) claims.