देश

पार्षद कुमकुम शक्तावत के वार्ड 48 में 2 करोड़ के विकास कार्यों का उदघाटन किया !!वीडियो !! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

 

 

 

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

पार्षद कुमकुम शक्तावत के वार्ड 48 में 2 करोड़ के विकास कार्यों का उदघाटन
एक दर्जन कॉलोनियों में डामर रोड, मंदिर में बाउंड्री वॉल व टाइल्स तथा वार्ड में 500 स्ट्रीट लाइट लगवाई
पार्कों में बच्चों के लिए बेंच-झूले व फिसलपट्टी लगवाई, 700 से ज्यादा पौधे भी लगवाए

जयपुर, 15 जनवरी। ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 48 में बीते 2 सालों में पार्षद कुमकुम शक्तावत ने 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्य करवाए हैं। रविवार को सिरसी रोड पर गली नं.5, पांच्यावाला मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, जयपुर ग्रेटर महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने इन विकास कार्यों का शुभारंभ किया। समारोह में जरूरतमंद परिवारों को कंबल भी वितरित किए गए।

पार्षद कुमकुम शक्तावत ने बताया कि बीते 2 साल में रघुनाथ विहार, अमर नगर, गली नंबर 5, गली नंबर 5 ए, लक्की नगर, स्कीम नंबर 11 डी और बी.एस.विहार में डामर रोड बनवाई हैं। संस्कार बिहार दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर के पार्क की बाउंड्री वॉल तथा जनक विहार भौमियाजी मंदिर पार्क में टाइल्स लगवाई है।

बीजेपी नेता शक्ति सिंह मानपुरा ने बताया कि पार्षद कुमकुम शक्तावत ने वार्ड 48 में रोशनी की व्यवस्था के लिए एक हाई मास्क लाइट और 500 से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं।

जलदाय विभाग से 85 लाख के 13 बोरिंग करवाकर पेयजल की व्यवस्था की। जेडीए और नगर निगम से करीब एक करोड़ की डामर रोड बनवाई। वार्ड के हर छोटे-छोटे पार्क में बच्चों के लिए फिसलपट्टी, झूले और बैठने के लिए बेंच लगवाई। इसके अलावा पार्कों में 700 पेड़ पौधे लगवाकर उनकी सुरक्षा के लिए 300 से अधिक ट्री गार्ड बांटे।

पार्षद कुमकुम शक्तावत ने कहा कि बीते 2 सालों में जैसे वार्ड 48 का विकास हुआ है, आगे भी इसी तरह विकास कार्य करवा कर आमजन को सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम में श्री सेवाराम बाबा फाउंडेशन के संरक्षक नवरत्न मीणा ने पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और महापौर सौम्या गुर्जर जी के सानिध्य में जरूरतमंद परिवार को 101 कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और महापौर सौम्या गुर्जर के स्वागत के लिए जनसैलाब भी उमड़ा।

इस मौके पर गोवर्धन शर्मा, उद्यान समिति के चेयरमैन राखी राठौड़, पार्षद सुशीला बारी,संजू चौधरी, रामरतन ढाका, संपत सिंह आमली, पूर्व मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह, पूर्व पार्षद निर्मला कंवर, बलवीर सिंह खेतड़ी, मदन सिंह बेरी, विनोद महला, रामवतार सिंह, सुरेंद्र कुमावत, सीताराम सिंह, राजेंद्र सिंह सिंघांसन, संजय गौड़, गजेंद्र सिंह, मनोज सैनी, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, परमेश्वर सिंह, अजय सिंह, विष्णु अग्रवाल, मोनू गुड्डा, जय सिंह बासड़ी हनुमंत सिंह, वीरेंद्र सिंह चावरा, और सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति वह वार्ड वासी मौजूद रहे मौजूद रहे