देश

पालिकाध्यक्ष टेप का मामला, 3 आरोपीयो को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा !!वीडियो!! : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

खबर राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

पालिकाध्यक्ष टेप का मामला। दूसरे दिन अजमेर एसीबी टीम नगरपालिका पहुंचकर खगोलें दस्तावेज। 3 आरोपीयो को 15 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

उदयपुर जिले की स्थानीय नगरपालिका अध्यक्षा चंदा देवी मीणा उसके प्रति सत्यनारायण मीणा अजमेर एसीबी टीम द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत के मामले में पकड़ने के दूसरे दिन भी एसीबी की टीम ने कानोड़ नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज खंगालते हुए परिवादी ठेकेदार सोहेल गोरी को नियमानुसार भुगतान करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए वही एसीपी ने शुक्रवार को दिन में अध्यक्ष चंदा देवी मीणा उसके प्रति सत्यनारायण मीणा व पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बाबेल को न्यायालय में पेश किया।

जहां से 15 दिन में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को दोपहर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को भाजपा मंडल कानोड़ अनूप श्रीमाली के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को तुरंत निलंबित कर और चुनाव कराने की मांग की इसके बीच पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवती लाल शर्मा, महावीर दक, नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा, पवन व्यास, युगल किशोर श्रीमाली भाजपा कार्यकर्ताओं ने उदयपुर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

नेता प्रतिपक्ष दीपक शर्मा का कहना है शिक्षानगरी कानोंड़ में पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने शर्मसार करने वाला है ।नगरपालिका में 3 साल से भ्रष्टाचार के अतिरिक्त कुछ भी नहीं हुआ है। बबुल कांड के पैसे आज तक नगर पालिका में जमा नहीं हुए। लाखों का सेल्फी पॉइंट सहित कई मुद्दों पर भ्रष्टाचार को लेकर हमने जिला कलेक्टर उदयपुर को मुलाकात कर तुरंत ही पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बर्खास्त कर नवीन चार्ज की मांग की।