देश

पालेज और करजान में ईद मिलाद के मौक़े पर मस्जिदों, मोहल्लों को रोशनी से सजाया गया… :- ब्यूरो रिपोर्ट याकूब पटेल..भरूच, गुजरात!.

– ब्यूरो रिपोर्ट याकूब पटेल..भरूच…
=========

इस्लाम के महान पैगम्बर मुहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर भरूच जिले के पालेज सहित वडोदरा जिले के कर्जन में मस्जिदों और मोहल्लों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। कल ईद मिलाद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ईद मिलाद का त्यौहार पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भव्य रूप से मनाया जाता है। इस्लाम के महान पैगम्बर मुहम्मद साहब का जन्मदिन मुस्लिम समुदाय के लोग सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार धूमधाम से मनाते हैं।

पालेज स्थित मक्का मस्जिद समेत शहर के विभिन्न इलाकों की मस्जिदें, मोहल्ले, दरगाहें रोशनी से जगमगा रही हैं। वहीं वडोदरा जिले के करजन स्थित पुराना बाजार भी रोशनी से जगमगा उठा है। ईद मिलाद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह है. कल अनीसुल इस्लाम कमेटी के तत्वाधान में ईद मिलाद का जुलूस अंजुमने निकलेगा, जुलूस शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर हजरत सैयद मोटेमिया बावा साहब की दरगाह पर पहुंचेगा और हजरत मुहम्मद साहब की मुए मुबारक अदा करेगा…

:- ब्यूरो रिपोर्ट याकूब पटेल..भरूच…