उत्तर प्रदेश राज्य

पिछले छह सालों के दौरान राज्य को ‘माफ़िया और गुंडा राज’ वाली छवि से छुटकारा मिल गया है : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि पिछले छह सालों के दौरान राज्य को ‘माफिया और गुंडा राज’ वाली छवि से छुटकारा मिल गया है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘महोत्सव’ के लिए जाना जाता है ‘माफिया’ के लिए नहीं.

योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये बातें कही हैं.

 

Yogi Adityanath
@myogiadityanath
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की उत्तर प्रदेश सरकार के लोक-कल्याण एवं विकास को समर्पित 01 साल पूर्ण होने पर सम्मानित पत्रकार साथियों से संवाद…

इस दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी भी मौजूद थे.

उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार के शासन के दौरान पिछले छह सालों में राज्य ने हर क्षेत्र में विकास किया है.

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार की उपलब्धियों को उनके नेता जनता तक राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचाएंगे.