देश

पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफ़ाई के दौरान 339 लोगों की मौत हुई है!

पिछले पांच साल में सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 339 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने लोकसभा में ये आंकड़े दिए हैं.

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि 2023 में इन घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई.

2022 में 66, 2021 में 58, 2020 में 22, 2019 में 117 और 2018 में 67 लोगों की मौत हुई.

हाथ से मैला साफ करने की प्रथा ‘मैनुअल स्केवेंजर्स के रूप में रोजगार का निषेध और उनका पुनर्वास (पीईएमएसआर) अधिनियम, 2013’ के तहत प्रतिबंधित है.