दुनिया

पिछले 24 घण्टों के दौरान अमरीका के 100 ट्रक बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण लेकर सीरिया पहुंचे

पिछले 24 घण्टों के दौरान अमरीका के 100 ट्रक बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण लेकर सीरिया पहुंचे हैं।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार 50 ट्रकों पर आधारित अमरीका का एक सैन्य कारवां, सीरिया के अलहस्का नगर पहुंचा जहां से वह तेल पैदा होने वाले क्षेत्र की ओर बढ़ गया। इसी प्रकरा से 50 ट्रकों का अमरीकी सैनिकों का एक अन्य कारवां भी सीरिया के अलहस्का नगर के तेलबीदर छावनी में पहुंचा।

अमरीका ने सीरिया के कुछ क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा करके वहां पर 28 से अधिक अपनी छावनियां बना रखी हैं। बताया जा रहा है कि यह सैन्य सामान लादे हुए ट्रक, इराक़ी सीमा से सीरिया में दाख़िल हुए हैं।

इससे पहले कई बार यह समाचार आ चुका है कि सीरिया के लोग मानव ढाल बनाकर कई बार अमरीका के सैन्य वाहनों को अपने क्षेत्रों में आने से रोकते रहे हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने कई बार अपने क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थति के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किये हैं।

सीरिया की सरकार की ओर से बयान जारी करके बताया जा चुका है कि देश के कुछ क्षेत्रों में अमरीकी सैनिकों की उपस्थति, सीरिया के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के उद्देश्य से है। इस देश में उनकी उपस्थति पूरी तरह से ग़ैर क़ानूनी है।