भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले 70 सालों में भारत और रूस के रिश्ते बहुत खास रहे हैं.
शुक्रवार को वॉशिंगटन के हडसन इंस्टीट्यूट में एक बातचीत के दौरान एस जयशंकर ने कहा, “अगर पिछले 70 सालों में अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर ग़ौर करें, मसलन अमेरिका-रूस, चीन-रूस, अमेरीका-चीन संबंध आप देखेंगे कि इनमें काफ़ी उतार चढ़ाव आया. लेकिन भारत-रूस का संबंध अपवाद है.”
उन्होंने कहा,“भारत रूस के बीच संबंध एक समान रहा है. हो सकता है कि ये बहुत ख़ास न रहा हो और एक स्तर पर स्थिर हो गया हो लेकिन इसमें पश्चिम का रूस या चीन के साथ संबंधों या यूरोप का रूस के साथ संबंध जैसे उतार चढ़ाव नहीं आए. और अपने आप में ये एक उदाहरण है.”
विदेश मंत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है वो इसी उतार चढ़ाव का परिणाम है. मुझे ऐसा लगता है कि कई मायनों में पश्चिम के साथ रूस के संबंध टूट गए हैं और उस स्थिति में ये तार्किक है कि रूस ने अपने एशियाई हिस्से की ओर फ़ोकस बढ़ा दिया है. हालांकि ऐतिहासिक रूप से रूस ने खुद को एक यूरोपीय शक्ति के रूप में ही देखा है.”
#WATCH | Washington, DC: On India-Russia relations, EAM Dr S Jaishankar says "…If you consider international relations over the last 70 years, the US-Russian relations, China-Russia relations, the US-China relations…pretty much every big relationship in the last 70 years has… pic.twitter.com/3RJ7UghUxT
— ANI (@ANI) September 29, 2023