प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि इस सरकार ने राज्य का बहुत नुकसान किया है.
पीएम मोदी ने कहा, ” कांग्रेस सरकार ने चार सालों में राजस्थान का बहुत नुकसान किया है और ये बात यहां की सरकार भी जानती है कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार बाय-बाय मोड में आ गई है.”
#WATCH राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में रोड शो किया जिस दौरान साइकिल-सवार लोगों ने उनका स्वागत किया। pic.twitter.com/6VHreT0obw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
पीएम मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले में 24,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
पीएम मोदी ने बीकानेर जिले से अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया.
पीएम ने कहा, ” आज जिस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण हुआ है, ये कॉरिडोर राजस्थान को हरियाणा, पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर से जोड़ेगा.”
ANI_HindiNews
@AHindinews
राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में सिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीकानेर