देश

पीहर से नहीं लौट रही थी पत्नी, युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या : डुंगरपुर के चोरासी से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,खबर डुंगरपुर के चोरासी से

-चौरासी(डूंगरपुर)-डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के बोडामली फला बाबरिया गाँव में एक युवक ने अपने घर के पीछे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | युवक की शादी 9 माह पहले ही हुई थी | दिवाली से पहले उसकी पत्नी पीहर गई थी | वही दो बार जाने के बाद भी पत्नी के पीहर से लौटने से मना करने के चलते युवक ने अपनी जान दे दी | इधर पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है |

बॉडी-डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की बोडामली फला बाबरिया गाँव निवासी सवजी परमार ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में सवजी परमार ने बताया है कि उसके 21 वर्षीय बेटे बाबूलाल परमार की शादी करीब 9 माह पहले हुई थी | वही उसकी पत्नी दिवाली से दो माह पहले अपने पीहर गई थी | इसके बाद बाबूलाल अपनी पत्नी को लेने दो बार अपने ससुराल भी गया था | लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं लौटी और आने से मना कर दिया | जिसके बाद से बाबूलाल परमार तनाव में चल रहा था | बाबूलाल के पिता सवजी ने बताया की कल रात को बाबूलाल ने परिवार के साथ खाना खाया था और सोने चला गया था | इधर सुबह जब परिवार के लोग उठे तो बाबूलाल अपने कमरे में नहीं था | जिसके तलाश की तो घर के पीछे टिमरू के पेड़ से बाबूलाल का शव फंदे से लटका हुआ था | घटना की जानकारी पर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई | वही परिजनों ने मामले की सुचना धम्बोला थाना पुलिस को भी दी | सुचना पर धम्बोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली | इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को मदद से शव को नीचे उतरवाया और सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | इधर पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |