देश

पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को लूटा, पकड़े गए तो खुल गया राज़, सिपाही धीरज और इंद्रजीत गिरफ़्तार!

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पुलिसकर्मियों ने बदमाशों को लूटा, पकड़े गए तो खुल गया राज … सिपाही धीरज और इंद्रजीत अरेस्ट ..

दिल्ली में बदमाशों ने एक घर से 3.60 लाख रुपए चुराए। इन रुपयों से वे जूते खरीदने गाजियाबाद पहुंचे। दुकानदार से विवाद हुआ तो उसने पुलिस बुला ली। 2 कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बदमाशों से 3.60 लाख रुपए लूट लिए और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर उन्हें भगा दिया। अब दोनों बदमाश दिल्ली पुलिस ने धर दबोचे। पुलिस ने पूछा– चोरी की रकम कहां है? तब पता चला कि वो पैसा गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों पर है। लूट की धाराओं में
@Uppolice
के दोनों कांस्टेबल धीरज चतुर्वेदी और इंद्रजीत गिरफ्तार हैं। इनका चालान करके जेल भेज दिया गया ।