Bharat Singh Bharat
=============
पुवायां शाहजहांपुर भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) के तहसील अध्यक्ष भारत सिंह यादव के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री महोदय संबोधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार सुमित कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाये, कटीले तारों से प्रतिबंध हटाया जाये, छोटे व मध्य श्रेणी के किसानों का काफी खर्च आने के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है इसलिए पराली जलाने से प्रतिबंध हटाया जाये, टोल प्लाजा पर 10 किलोमीटर तक के किसानों को टोल फ्री किया जाये, सरकार द्वारा ट्रालीयो का इंश्योरेंस कराने व दो पहिए की ट्राली ना बनाने की रोक व चार पहिए की ट्राली की डिजाइन की अनुमति दी गई उस अनिवार्यता को खत्म किया जाये, मकसूदापुर चीनी मिल पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है ब्याज सहित दिलवाया जाये, आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया ।
इस मौके पर सुखदेव सिंह खिंडा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तराई, करमजीत सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष तराई, महेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष, संजय कुमार मिश्रा तहसील प्रभारी, प्रयाग दत्त तहसील कोषाध्यक्ष, सोमवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पुवायां जबर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बंडा, शिवकुमार ब्लॉक अध्यक्ष सिधौली, सुखवीर सिंह चौहान एडवोकेट, भगवान शरण बच्चों देवी तारा देवी सुनीता देवी ओमवती देवी आदि के आलावा सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।